जेल में कितनी जगह है देख लेंगे, भूपेश भगवान से ज्यादा मेरा नाम लेते हैं-रमन सिंह |

जेल में कितनी जगह है देख लेंगे, भूपेश भगवान से ज्यादा मेरा नाम लेते हैं-रमन सिंह

Pathalgaon accident became the arena of politics, differences among BJP leaders regarding compensation

Hit and Run Case

  • बीजेपी के 1 दिवसीय धरना में पूर्व सीएम रमन का तंज

नवप्रदेश संवाददाता
रायपुर। राजधानी (Raipur) के बूढ़ातालाब पर भाजपा (BJP) राज्य सरकार (State government) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। धरना स्थल पहुंचे (Strike site) पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) ने भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जितना भगवान का नाम नहीं लेते उतना तो डॉ रमन सिंह का नाम लेते हैं।

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh)  ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh bhagel) पूछते हैं कि रमन सिंह कौन हैं तो मैं उन्हें जवाब देता हूँ, डॉ रमन सिंह किसान के बेटे हैं।  प्रदेश में किसान व्याकुल हैं। किसान परेशान हैं। किसानों का धान औने-पौने दामों में बिक रहा है. बिचौलियों ने किसानों का ठगना शुरू कर दिया है। इसलिए हम धरना दे रहे हैं।

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) ने मंच से सवाल पूछा कि भूपेश बघेल (CM bhupesh bhagel)  100 रुपए की शराब को 125 रुपए में बेच रहे हैं. भूपेश बघेल बताएं कि 25 रुपए का टैक्स किसके खाते में जा रहा है। शराब बंदी का वादा करने वाली सरकार आज गली- गली शराब की दुकान खोलने में लगी है. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि कितना दम है सरकार में देख लेंगे. कितनी जगह है आपकी जेलों में देख लेंगे. प्रदेश की सरकार 11 महीने में 60 हजार करोड़ के कर्जे में आ गई है।

सरकार दिवालिया हो गई है। इसलिए धान खरीदी पर बहाने बना रही है। आज की धरने की माध्यम से चेतावनी के साथ सरकार को बता रहे हैं कि किसानों को न्याय नही मिला तो प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *