NMDC CSR Chhattisgarh : नृत्य महोत्सव के लिए दिखाई दरियादिली, दिए…
एनएमडीसी ने रायपुर मेंं होने जा रहे राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव के लिए प्रदान की 7.5 करोड़ की राशि
रायपुर/नवप्रदेश। एनएमडीसी (nmdc csr chhattisgarh) ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (csr) के तहत के रायपुर (raipur) में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव-2019 (national tribal dance festival-2019) के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक का साथ मिला है।
एनएमडीसी (nmdc csr chhattisgarh) ने इस प्रतिष्ठित नृत्य महोत्सव (national tribal dance festival 2019) के लिए 7.5 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की है। एनएमडीसी के सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार ने कंपनी के कार्यकारी निदेशकों की उपस्थिति में इस संबंध का डिमांड ड्राफ्ट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा।
NMDC संग मिलकर महिलाओं को जागरूक करेंगे ब्रावो
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मनोज पिंगुआ भी मौजूद थे। रायपुर (raipur) में यह नृत्य महोत्सव 27 से 29 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
स्थापना के समय से ही छग के लिए काम कर रही एनएमडीसी
उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी को अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व (csr) के बारे में जाना जाता है जो मुख्यत: शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई पेयजल आधारभूत संरचना के विकास कौशल विकास आदि पर केंद्रित हैं। अपनी स्थापना के समय से ही एनएमडीसी छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित किया है। युवाओं को बेल मेटल बंबू तथा तुंबा जैसी जनजातीय कला में प्रशिक्षण देते आ रही है।
नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे 25 सौ से ज्यादा प्रतिभागी
इस महोत्सव में ऐसे सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा, जहां पर जनजातीय समूह रहते हैं। साथ ही हमारे कुछ पड़ोसी देशों जैसे कि बांग्लादेश, भूटान, नेपाल आदि की नृत्य कलाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा इस कार्यक्रम में 25 सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।