बड़ी खबर: निकाय चुनाव बाद कांकेर में नक्सलियों की बड़ी वारदात, उठा ले गए...

बड़ी खबर: निकाय चुनाव बाद कांकेर में नक्सलियों की बड़ी वारदात, उठा ले गए…

naxal crime in kanker, kill villager, navpradesh,

naxal crime in kanker

कांकेर/नवप्रदेश। नक्सलियों (naxal crime in kanker) ने कांकेर में शनिवार की रात को बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। शनिवार की शाम को प्रदेश में नगरीय निकायों के लिए चुनाव संपन्न हुआ।

वहीं दूसरी ओर रात को नक्सलियों (naxal crime in kanker) ने कांकेर के एक गांव से एक व्यक्ति को उसके घर से उठा लिया। और उसके घर से कुछ दूरी पर ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी (kill villager)। मृतक का नाम रंजीत तिम्मा है।

नक्सलियों ने इस कायराना वारदात को बांदे थाना क्षेत्र के उलिया गांव में अंजाम दिया है। हमारे कांकेर संवाददाता के मुताबिक लक्सलियों ने रंजीत की हत्या (kill villager) पुलिस मुखबिरी के शक में की है। इस घट ना से पूर उलिया गांव में शोक का माहौल है। रंजीत के शव के पास नक्सलियों के फेंके पर्चे भी पाए गए हैं। इनमें लिखा है कि जो भी पुलिस के लिए काम करेगा उसका यही हाल किया जाएगा।

बड़ी खबर: एनसीपी चीफ पवार ने माना, मेरे भी घर में भी नक्सली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *