कवर्धा के गांव में मोबाइल विस्फोट, साड़ी में लगी आग, महिला व बच्चा झुलसे, गंभीर

कवर्धा के गांव में मोबाइल विस्फोट, साड़ी में लगी आग, महिला व बच्चा झुलसे, गंभीर

mobile blast in kawardha, woman and a child suffer burn injury, navpradesh,

mobile blast in kawardha

बोड़ला/नवप्रदेश। मोबाइल फटने (mobile blast in kawardha)  से एक महिला (woman and a child suffer burn injury) व बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए ।

मामला कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखंड के आश्रित ग्राम रानीदहरा का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रानी दहरा में देवली बैगा (19)  पति दयाल सिंह बैगा व मनमोहन बैगा पिता हरि सिंह बैगा रात करीब 9 बजे  पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिए गए मोबाइल (mobile blast in kawardha) में वीडियो देख रहे थे उसी दौरान यह हादसा हो गया।

देवली की मां सुकरतीन ने बताया उसकी बेटी व बच्चा रात में सोते समय मोबाइल में वीडियो देख रही थी उसी दौरान अचानक मोबाइल (mobile blast in kawardha) फट गया और उस से निकली चिंगारी से उसकी साड़ी में आग लग गई। दोनों के चिल्लाने पर अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया।

आग लगने से युवति के कमर के पीछे का भाग बुरी तरह झुलस गया और बच्चा भी जल गया। दोनों को रात को परिजनों द्वारा तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बच्चे की हालत सामान्य है वहीं बुरी तरह झुलस जाने से महिला की हालत गंभीर बताई  जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *