वन मंत्री मो. अकबर ने हरी झंडी दिखाकर किया एंबुलेंस का शुभारंभ

वन मंत्री मो. अकबर ने हरी झंडी दिखाकर किया एंबुलेंस का शुभारंभ

kawardha ambulance inaugurated, minister mohamed akbar, navpradesh,

kawardha ambulance inaugurated

कवर्धा/नवप्रदेश। कवर्धा (kawardha ambulance inaugurated) में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वन, परिवहन एवं आवास मंत्री मोहम्मद अकबर (minister mohamed akbar) द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिला अस्पताल को प्रदान की गई एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया।

यह एंबुलेंस (ambulance) वन विकास निगम कवर्धा (kawardha ambulance inaugurated)द्वारा अस्पताल को प्रदान की गई। इस एंबुलेंस को राज्य वन विकास निगम ने अपने सीएसआर मद के अंतर्गत प्रदान किया है।

इस एंबुलेंस की चाबी संदीप बल्गह आईएफएस डिविजनल मैनेजर वन विकास निगम कवर्धा द्वारा मंत्री अकबर (minister mohamed akbar) के हाथो सीएमएचओ सौंपी गई।  राज्य वन विकास निगम रायपुर की ओर से प्रबंध संचालक राजेश गोवर्धन की तरफ से भेंट की गई। इस एंबुलेंस की सुविधा जिलेभर के मरीजों को मिल सकेगी। रायपुर रेफर किए जाने की स्थिति में भी जिले के मरीजों के लिए यह एंबुलेंस बेहद अहम साबित होगी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव कन्हैया अग्रवाल, जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेन्द्र, वनमण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम, पार्षद प्रमोद लुनिया, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed