Katghora का बिलासपुर कनेक्शन, तालापारा में 21 होम आइसोलेट, संक्रमित के…
कोरबा/बिलासपुर/नवप्रदेश। कटघोरा (katghora) में मिले कोरोना संक्रमित (corona positive) की ट्रैवल हिस्ट्री (travel history) बिलासपुर (bilaspur) के तालापारा से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटघोरा के संक्रमित व्यक्ति के बेटी-दामाद कुछ दिन पहले ही कटघोरा होकर तालापारा लौटे हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि कटघोरा (katghora) का एक संक्रमित भी तालापारा होकर लौटा है।
21 लोगों के लिए सैंपल
ये जानकारियां मिलते ही स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर (bilaspur) के तालापारा निवासी कटघोरा (katghora) के एक संक्रमित (corona positive) व्यक्ति के बेटी-दामाद व उनके चार किराएदारों के परिवार समेत 21 लोगों के सैंपल लिए हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इस इलाके को अब अतिसंवदेनशील माना जा रहा है। कटघोरा में अचानक से सामने आए सात कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। इन संक्रमितों से जुड़े हर व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल ली है।
ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला मामले का
गुरुवार की देर रात ट्रेवल हिस्ट्री (travel history) मिलने के बाद पता चला कि तालापारा में उनके बेटी-दामाद रहते हैं। वे महज 20 से 25 दिन पहले कटघोरा गए थे। जिसके चलते यह इलाका संवदेनशील हो गया है। लेकिन, जैसे ही यह जानकारी प्रशासन को लगी स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम तालापारा पहुंची। पुलिस के साथ टीम ने पति-पत्नी के साथ ही किराएदार चार परिवार के 21 सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है और उनके सैंपल लिए गए हैं।
ऐसे लोगों की भी जुटाई जा रही जानकारी जो परिजन नहीं
कटघोरा का एक कोरोना संक्रमित कुछ समय पहले बिलासपुर के तालापारा आया था। इस व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री मिलने के बाद तालापारा में ऐसे लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है जो तालापारा में इसके परिजन के अलावा अन्य कौन-कौन लोग इसके संपर्क में आए। तालापारा में कोरोना संक्रमित से मिलने वालों को भी खुद से सूचना देने की अपील भी की गई है। लिहाजा तालापारा में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिसके चलते यहां से जाने वालों पर पुलिस भी नजर रख रही है। (छाया प्रतीकात्मक)