नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, इस भाजपा नेता के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार |

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, इस भाजपा नेता के पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

job, fraud, bjp leader son, three persons, police, arrest, navpradesh,

three personns including bjp leader's son arrested

कोरबा/नवप्रदेश। बेरोजगार युवकों को नौकरी (job) लगाने का झांसा देकर ठगी (fraud) करने वाले भाजपा नेता (bjp leader) के पुत्र (son) समेत तीन लोगों (three persons) को पुलिस (police) ने गिरफ्तार (arrest) कर लिया है।

आरोपी युवाओं को चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों में नौकरी (job) लगवाने के नाम पर चूना लगाते थे (fraud) । गिरफ्तार (arrest) आरोपियों के नाम उरगा निवासी भाजपा नेता (bjp leader) सुरेंद्र पांडे के पुत्र (son) चंद्रशेखर पांडे तथा बिलासपुर निवासी कमलेश्वर पूरी व नवीन तिवारी शामिल हैं। यह कार्रवाई बलौदा बाजार के सरसींवा थाना पुलिस ने की है।

बेलवा गांव के प्रदीप कुमार मिरी से चंद्रशेखर पांडे समेत उक्त तीनों लोगों (three persons) ने पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर 50,000 रुपए लिए थे। इसके बाद न तो नौकरी लगी और न ही रुपया वापस किया गया। प्रदीप कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी (fraud) का मामला दर्ज करते हुए उक्त तीनों आरोपिया को गिरफ्तार किया है।

मेडिकल इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग लेने वालों को भी लगाया चूना

चंद्रशेखर पांडे ने उरगा में भी मेडिकल इंस्टीट्यूट खोला था, जहां ट्रेनिंग करने वालों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई। कुछ माह पहले सैकड़ों बेरोजगारों ने चंद्रशेखर पांडे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उरगा थाने में शिकायत भी की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *