सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान, Paasaport पर लगा निशान

सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान, Paasaport पर लगा निशान

Minister Singhdeo Statement on Covaxin, minister singhdeo tell about use of covaxin in chhattisgarh,

T.S.Singhdeo

कहा-पार्टी का चिन्ह राष्ट्रीय प्रतीक की जगह लेने जा रहा है आगे क्या होगा?

रायपुर/नवप्रदेश। भारतीय पासपोर्ट (Indian passport) पर कमल के निशान को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक (National symbol) की जगह अब भाजपा (BJP) पार्टी का निशान जगह लेने जा रहा है इसके आगे क्या होगा?

Navpradesh Impact: राज्यपाल- सुपेबेड़ा के लिए जल्द शुरू करें फिल्टर प्लांट

ज्ञात हो कि केरल के कोझिकोड में कमल के निशान वाले वाले पासपोर्ट (passport) जाने का मुद्दा कांग्रेस सांसद एम के राघवन ने लोकसभा में उठाया था। श्री राघवन ने आरोप लगाया कि यह सरकारी संस्थानों का भगवाकरण करने की कोशिश है क्योंकि कमल भाजपा का चुनाव चिन्ह है।

सूपेबेड़ा को सालभर में मिलने लगेगा तेल नदी का फिल्टर किया पानी

पासपोर्ट (passport)  पर कमल का निशान को लेकर लगातार कांग्रेस नेताओं द्वारा मोदी सरकार पर निशाना साध रहे है। इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी भाजपा पर निशाना साधा है और ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक की जगह अब भाजपा पार्टी का निशान जगह लेने जा रहा है इसके आगे क्या होगा? । उन्होंने इस पर सवाल खड़े किए है।

दुनिया में भारत की साख और ताकत बढ़ रही : प्रधानमंत्री मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *