Dantewada : नक्सलियों ने 20 लोगों की लिस्ट जारी कर दी जान से मारने की धमकी |

Dantewada : नक्सलियों ने 20 लोगों की लिस्ट जारी कर दी जान से मारने की धमकी

dantewada, naxals, 20 villagers, kill, threat, navpradesh,

dantewada naxals

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। दंतेवाड़ा (dantewada) में नक्सलियों (naxals) ने 20 ग्रामीणों (20 villagers) को पुलिस का मुखबिर बताते हुए इन्हें जान से मारने (kill) की धमकी (threat) दी है। यह धमकी बाकायदा प्रेसनोट जारी करके दी गई है।

ये प्रेस नोट मलंगीर एरिया कमेटी के सचिव सोमडू ने जारी किया है। इसमें दंतेवाड़ा (dantewada) के गुनियापाल, हिरोली,पेरपा, मड़कामीरास,चोलनार गांव के 20 ग्रामीणों (20 villagers) की सूची का उल्लेख है, जिनको नक्सलियों (naxals) ने अपने टारगेट पर रखा है। नक्सलियों ने इसमें यह भी कहा है कि 20 लोगों को जान से मारने (kill) के लिए वे पीएलजी सैनिक से उनकी रैकी भी कराएंगे।
नक्सलियों ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सली कुंजाम गुड्डी, सोढ़ी पोदीया, माड़वी लच्छू, माड़वी मुय्या की मौत का उल्लेख किया है। और बदले के रूप में नक्सलियों ने 20 ग्रामीणों को सजा देने की धमकीभरी (threat) बात लिखी है। धमकी में यह भी लिखा है कि जो ग्रामीण नक्सलियों की मुखबीरी करेगा उसे गांव से परिवार सहित बहिष्कृत किया जाएगा। अगर मुखबिरी करने वाला जन दरबार मे माफी मांग लेता है तो उसे माफ कर दिया जायेगा।’

एसपी बोले- ये कायराना करतूत

ग्रामीणों को टारगेट करना नक्सलियों की कायराना करतूत है। ग्रामीणों के बीच दहशत बनाने का काम करने वाले नक्सलियों से ग्रामीणों का मोह भंग हो गया है। जिसकी वजह से नक्सली घबरा गये हैं।
-अभिषेक पल्लव, एसपी, दंतेवाड़ा

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *