बड़े हमले पर फिरा पानी, जवानों को मिली सफलता

बड़े हमले पर फिरा पानी, जवानों को मिली सफलता

Dantewada District, CRPF, Patrolling, 3 kg IED bomb, navpradesh,

3 KG IED bomb

रास्ता शुरू करने निकली पार्टी को मिली सफलता, किया नष्ट

जगरगुंडा रास्ते में जवानों को मिला 3 किलो का आईईडी

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) के अरनपुर मार्ग में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) की 231वीं बटालियन गश्त (Patrolling) पर निलके जुड़वा नाले कैंप से कोंडासावली की तरफ पहुंचे। जवानों को बीडीसी दल ने सर्चिंग के दौरान सड़क किनारे  3 किलो का आईईडी बम (3 kg IED bomb) डिडेक्ट किया था।

सर्चिंग (Patrolling) के दौरान जवानों को बम डिडेक्टर (3 kg IED bomb) का इंडिकेटर बजने लगा तो जवान सतर्क हो गए है जहां नक्सलियों के मनसूबे पर पानी फिर गया। सर्चिंग के दौरान जवानों ने वहां से 3 किलो वजनी प्रेशर आईईडी बम (3 kg IED bomb) लगा हुआ था। मौके पर सीआरपीएफ (CRPF) के डीआईजी डीएन लाल (DIG DN lal) भी जवानों के साथ उन्होंने बम निकालवाकर मौके पर ही नष्ट किया। फिर एक बार जवानों को कामयाबी मिली और नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फिर गया।

Dantewada District, CRPF, Patrolling, 3 kg IED bomb, navpradesh,
DIG DN lal

डीआईजी लाल (DIG DN lal) ने बताया कि नक्सलियों ने बड़े ही खतरनाक ढंग से इसे प्लांट किया था। नक्सलियों ने बम को बांस का सर्किट बनाकर लगाया था जैसे ही सर्किट पर पैर पड़ते ही बम में विस्फोट हो जाता। लगातार जवानों द्वारा जंगल के भीतर सर्चिंग ऑपरेशन चल रहे है। यह घटना उस समय की है जब जवान गश्त पर निकले थे और जगरगुंडा के रास्ते जा रहे थे जो कि लंबे अरसे से बंद है।

इसी रास्ते को सुचारू रूप से चालू करने के लिए सड़क के किनारे जगह-जगह कैंप में जवान तैनात किए गए है। नक्सली हर बार कुछ न कुछ नया जवानों को क्षति पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते है किन्तु जवान पुरी सतर्कता के साथ नक्सलियों की हर चाल को विफल कर रहे है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *