Corona संक्रमित बुजुर्गों की संख्या देश में सिर्फ 17 फीसदी, सर्वाधिक...

Corona संक्रमित बुजुर्गों की संख्या देश में सिर्फ 17 फीसदी, सर्वाधिक…

corona, health ministry data, age wise group data, navpradesh,

corona health ministry data

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona) संक्रमित लोगों की संख्या देश में अब 2209 हो गई है। इनमें 601 नए केस अकेले सिर्फ शुक्रवार को सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry data) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। कोरोना (corona) संक्रमितों का आयुवर्ग (age wise data) वार डाटा भी दिया है।

बताया कि संक्रमितों में 9 फीसदी संख्या 0 से 20 आयुवर्ग (age group wise data) , 42 फीसदी संख्या 21-40 आयुवर्ग, 33 फीसदी 41-60 फीसदी तथा 17 फीसदी संख्या ही 60 वर्ष की आयुवर्ग से ऊपर है।

अब तक कुल मौतों को आंकड़ा 68 हो गया है। 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये आंकड़े शनिवार को दिए गए हैं। मंत्रालय (health ministry data) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में हुए कार्यक्रम से देश के 17 राज्यों में गए लोगों व उनसे जुड़े 1023 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यदि थोड़ सी भी चूक हुई तो हम फिर से बुरी स्थिति में पहुंच जाएंगे। अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमित सीरीयस केस मध्य प्रदेश व केरल व कुछ अन्य राज्य मिलाकर 58 है। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से जान जाने का खतरा बुजुर्गों व पहले से हार्ट, किडनी, डायबिटीज से जुड़ी बीमारी के मरीजों को होता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अभी देश की हालत अन्य देशों की तुलना में अच्छी है लेकिन इस स्थिति में थोड़ी सी चूक हमें पीछे ले जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *