Corona effect: श्रम विभाग का नियोजकों को निर्देश - स्टॉफ को दें सैलरी, अवकाश

Corona effect: श्रम विभाग का नियोजकों को निर्देश – स्टॉफ को दें सैलरी, अवकाश

corona effect in chhattisgarh, chhattisgarh labour department order,navpradesh,

cg labour department, secretary ias sonmani bohara

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona effect in chhattisgarh) के प्रभाव के चलते छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग (chhattisgarh labour department order) की ओर से कोरोना (corona effect in chhattisgarh) से उत्पन्न परिस्थितयों के मद्देनजर प्रदेश के सभी संस्थानों, दुकानों व प्रतिष्ठानों को अपने यहां कार्यरत स्टाफ व श्रमिकों को वेतन, अवकाश व अन्य अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है।

इस संबंध का आदेश श्रम विभाग (chhattisgarh labour department order) की ओर से जारी कर दिया गया है। श्रम विभाग के सचिव सोनमणी बाेरा के मुताबिक प्रदेश के सभी संस्थानों, सिनेमाघरों व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों से से कहा गया है कि वे अपने यहां काम कर रहे स्टाफ व श्रमिकों को वेतन, अवकाश व अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *