Corona: छग में इंडस्ट्री बंद पर कुछ संस्थानों के कमिर्यों को जाना होगा ड्यूटी, वो ये हैं
रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona chhattisgarh) संक्रमण के मद्देनजर अब छत्तीसगढ़ में स्थित ऐसी सभी औद्योगिक इकायां (industries closed in chhattisgarh) बंद रहेंगी, जो केंद्र सरकार द्वारा तय अत्यावश्यक सेवाओं की श्रेणी में नहीं हैं।
सोमवार को प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग (cg commerce and industry department) की ओर से इस संबंध में ओदश जारी किए गए हैं। कोरोना (corona chhattisgarh) के मद्देनजर जारी आदेश के मुताबिक खाद्य प्रसंस्करण, चिकित्सा दवाइयां, चिकित्सकीय उपकरण आदि औद्योगिक इकाइयों (industries closed in chhattisgarh) व सेवाओं का संचालन किया जाएगा।
विभाग (cg commerce and industry department) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शेष आैद्योगिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि जिन औद्योगिक संस्थानों में उत्पादन प्रक्रिया अनवरत प्रक्रति की हो (यथा- ब्लास्ट फर्नेस से लौह निर्माण) वे चालू रहेंगे। साथ ही संस्थानों से कहा गया है कि वे अपने यहां के नियमित-अनियमित कर्मियों के वेतन भत्ते समय पर दें।