Corona नियंत्रण मामले में मोदी सरकार ने माना छग का लोहा, टॉप 10 में शामिल |

Corona नियंत्रण मामले में मोदी सरकार ने माना छग का लोहा, टॉप 10 में शामिल

Corona, chhattisgarh in top 10, crorona crisis control and management, navpradesh,

Corona, chhattisgarh in top 10 in crorona crisis control and management

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona) से निपटने के मामले के मामले छत्तीसगढ़ (chhattisgarh in top 10) सरकार लगातार कामयाब होती जा रही है। केंद्र सरकार ने भी कोरोना नियंत्रण व प्रबंधन (corona crisis control and management) के मामले में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh in top 10) का लोहा मान लिया है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने बताया है कि कोरोना (corona) नियंत्रण व प्रबंधन (corona crisis control and management) के मामले में छत्तीसगढ़ टॉप में रहा है। दरअसल गौबा  ने रविवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों, कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।

chief secretary rp mandal during video conferencing with cabinet secretary

बैठक में छत्तीसगढ़ से मुख्य सचिव आरपी मंडल, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने भाग लिया। इस दौरान कोरोना वायर की रोकथाम एवं नियंत्रण की रणनीति के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान कैबिनेट सेक्रेटरी गौबा की ओर से बताया गया कि कोरोना नियंत्रण व प्रबंधन के मामले में छत्तीसगढ़ टॉप 10 में रहा। मुख्य सचिव आरपी मंडल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना की महामारी के नियंत्रण तथा रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। राज्य में अब तक 1590 के टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 10 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से भी 7 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) किट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना बताया गया है।

ये निर्देश दिए कैबिनट सेक्रेटरी ने

कैबिनेट सेक्रेटरी द्वारा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किए जाने की आवश्यकता बताई है। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवई करने के निर्देश दिए। दिल्ली के कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों में गए लोगों पर ध्यान दिए जाने पर जोर दिया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व इलाज के लिए अधिक से अधिक संख्या में डेडिकेटेड हॉस्पिटल, यूनिट बनाने के भी निर्देश दिए गए।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्दश दिए गए। कैबिनेट सेक्रेटरी द्वारा इस महामारी के नियंत्रण हेतु 15 दिन और अच्छे से कार्य किए जाने की आवश्यकता बताई गई। कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा नियंत्रण  हेतु किए उपायों से छत्तीसगढ़ टॉप 10 में रहा।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “Corona नियंत्रण मामले में मोदी सरकार ने माना छग का लोहा, टॉप 10 में शामिल

  1. Ae to hamare sammaneey mukhymantri shri bhupes baghel ji ka aathak prayas ka fal hai aom hamare chhtishgarh ke samsat Dr pulis wale ko mehanat aom yaha ke janta ka jeet huwa hai jay chhtishgarh sarkar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *