मुख्यमंत्री ने अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी: मांगी अमन, चैन, भाई-चारे की दुवा |

मुख्यमंत्री ने अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी: मांगी अमन, चैन, भाई-चारे की दुवा

cm baghel send chadar to ajmer sharif pray for prosperity and communal harmony, navpradesh,

cm baghel send chadar to ajmer sharif

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm baghel send chadar to ajmer sharif) भूपेश बघेल ने शनिवार को सुबह यहां अपने निवास से हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ हेतु चादर रवाना की। इस अवसर पर देश और छत्तीसगढ़ में अमन, चैन, खुशहाली, तरक्की, आपसी भाई-चारे के लिए दुआएं (pray for prosperity and communal harmony) मांगी गई।
मुख्यमंत्री (cm baghel send chadar to ajmer sharif) द्वारा भेजी जा रही यह चादर 808 वें उर्स के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा अजमेर शरीफ ले जाकर दरगाह गरीब नवाज अजमेर शरीफ में पेश की जाएगी। साथ ही देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश की अमन, चैन, खुशहाली, तरक्की, आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए दुआएं (pray for prosperity and communal harmony)  की जाएगी।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्य फैसल रिजवी, जिला पंचायत सदस्य  शेख अलीमुद्दीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष इम्तियाज हैदर,  छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाफिज खान, अशरफ हुसैन, छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के सचिव मो. ताहिर समेत गणमान्य नागिरक उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *