CM Baghel नव प्रदेश के कार्यक्रम में बोले- खुद सेट करें नैरेटिव, मीडिया उसी...

CM Baghel नव प्रदेश के कार्यक्रम में बोले- खुद सेट करें नैरेटिव, मीडिया उसी…

cm baghel, nav pradesh 8th anniversary, media, narrative, navpradesh

cm baghel, nav pradesh 8 th anniversary

  • दैनिक नव प्रदेश की आठवीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने किया आह्वान
  • नव प्रदेश परिवार को दी बधाई व शुभकामनाएं

रायुपर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने दैनिक नव प्रदेश (nav pradesh 8th anniversary) की आठवीं वर्षगांठ पर शुक्रवार 7 फरवरी को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता व मीडिया के सामने यह चुनौती है कि नैरेटिव (किसी चीज या घटनाक्रम की परिभाषा) किसी और के द्वारा सेट किया जा रहा है।

CM Baghel ने दंतेवाड़ा में कराया मलेरिया टेस्ट, कल जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण

देश के वर्तमान हालातों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel) ने कहा कि परिस्थिति ठीक वैसे ही है जैसे कभी गणेश शंकर विद्यार्थी के समय हुआ करती थी। जनता को हालातों को समझना होगा। किसी और को नैरेटिव सेट करने देने की बजाय इसे खुद तय करना होगा और उसी के अनुसार प्रिंट व इेलक्ट्रॉनिक मीडिया चलना चाहिए।

 लोगों को भी तय करनी होगी अपनी भमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोगों को जरूरत है कि वे अपनी भूमिका खुद तय करें। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में नव प्रदेश (nav pradesh 8th anniversary) को आठ साल पूरे होने पर प्रदान संपादक यशवंत धोटे के साथ ही नव प्रदेश परिवार को बधाई दी। साथ ही पत्रकारिता में अखबार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। करीब तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति बनी रही।

होटल बेबीलान इंटरनेशनल में आयोजित वर्षगांठ समारोह की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद नव प्रदेश परिवार के सदस्यों व संपादकीय सहयोगियों के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

प्रधान संपादक यशवंत धोटे ने दिया स्वागत उद्बोधन

स्वागत उद्भोदन नव प्रदेश के प्रधान संपादक यशवंत धोटे ने दिया। मंच पर समारोह के अध्यक्ष के तौर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर संडे नवजीवन, नेशनल हेराल्ड, कौमी आवाज, नई दिल्ली की ग्रुप सीनियर एडिटोरियल एडवायजर श्रीमति मृणाल पांडे मौजूद थीं। वहीं विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित रहेे। अंत में नव प्रदेश के डायरेक्टर चंद्रशेखर धोटे ने आभार व्यक्त  किया।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया कार्यक्रम का फोटो

cm baghel, nav pradesh 8th anniversary, media, narrative, navpradesh
cm baghel, nav pradesh 8 th anniversary

 

ग्रमीण अर्थव्यस्था पर मुख्यमंत्री ने की ये मन की बात

महिला सशक्तिकरण पर हो रहा काम, गोठान चला रही महिलाएं

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता मृणाल पांडे की बातों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर छत्तीसगढ़ को मजबूत करने की दिशा में जो काम किए जा रहे हैं उनके केंद्र में महिलाएं भी हैं। कई गोठान प्रदेश की महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे इन गोठानों में गोबर से दीए, गमले, राखियां समेत कई चीजें बनाई जा रही हैं।

किसानों के साथ ही मजदूर, व्यापारियों का भी हित पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वादे के अनुरूप पहले तो किसानों का कर्जमाफ किया, फिर धान को 2500 रुपए प्रति क्विंटल का दाम दिया। इसके बाद मजूदर वर्ग की बारी आई तो उनके लिए बिजली का बिल आधा कर दिया।  साथ ही 35 किलो चावल देने लगे। इसके बाद व्यापारी कहने लगे हमें क्या दिया तो मैंने उनसे कहा कि आपके लिए मैंने उनकी जेब में पैसा डाल दिया है जो आप ही पास आते हैं। यहीं वजह है कि आज देश में बने मदी के माहौल के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में कहीं कोई मंदी नहीं है। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed