CM Baghel ने दंतेवाड़ा में कराया मलेरिया टेस्ट, कल जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण
- मलेरिया मुक्त बस्तर कार्यक्रम में शामिल होकर बढ़ाया स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हौसला
कांकेर/दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री (cm baghel, bastar division visit ) भूपेश बघेल शनिवार से दो दिन के बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। इसके तहत शनिवार को सबसे पहले वे दंतेवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन कारली में आयोजित मलेरिया मुक्त बस्तर कार्यक्रम (maleria mukt bastar abhiyan) में शामिल होकर स्वास्थ्य कार्यकताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे शिविर में मलेरिया टेस्ट (maleria test) भी करवाया।
रविवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री (cm baghel, bastar division visit) जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। मलेरिया मुक्त बस्तर कार्यक्रम (maleria mukt bastar abhiyan) में शामिल होने से पहले दंतेवाड़ा के कारली हेलीपेड पहुंचने पर बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो, बस्तर आईजी पी सुन्दराजन सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
71वें गणतंत्र दिवस की दीं शुभकामनाएं, कहा- संविधान की भावना बनाए रखने छग प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को देश के 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा कि चुनौतियों से भरे इस समय में संविधान की भावना को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ हमेशा प्रतिबद्व है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का महापर्व है। आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ।
हमारे महान नेताओं के त्याग और बलिदान से देश को जो आजादी मिली, हमें जो संविधान मिला और जो लोकतंत्र का वरदान मिला है, वह लगातार मजबूत हो। उन्होंने कहा है कि हमारे संविधान की प्रस्तावना के पहले वाक्य ‘हम भारत के लोग’ ने 26 जनवरी 1950 से लेकर आज तक भारत के जनमन में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति भरोसे को बनाए रखा है।
विविध रंगों से सजे भारत के लिए हमारे पुरखों ने एक ऐसी बुनियाद रखी, जिसमें देश की एकता और अखण्डता, हर एक व्यक्ति की स्वतंत्रता, भाईचारा, समानता और न्याय समाहित है। संविधान की यही मूल भावना है। चुनौतियों से भरे इस समय में संविधान की भावना को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ हमेशा प्रतिबद्व है।