छत्तीसगढ़ में आज से फिर बारिश व ओलावृष्टि, 15 तक यही हाल, जानें कहां-कहां... |

छत्तीसगढ़ में आज से फिर बारिश व ओलावृष्टि, 15 तक यही हाल, जानें कहां-कहां…

chhattisgarh weather, rain in march, navpradesh,

cg weather, rain in march

  • आज से सर्गुजा व बिलासपुर डिविजन में पानी गिरना शुरू होगा
  • शुक्रवार से रायपुर, दुर्ग, बस्तर डिविजन में 15 तक चलेगा यही क्रम 

रायपुर/ नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh weather) में बारिश (rain in march) थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम का मिजाज  लगातार बदलता ही जा रहा है। जिस मार्च के महीने से प्रदेश (chhatisgarh weather) में अच्छी-खासी गर्मी का अहसास होना शुरू हो जाता है उस मार्च महीने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकतम तापमान में कुछ खास इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है।

14 मार्च की खबर : CORONA पर बड़ा खुलासा : ‘2020’, चीन व जिनपिंग की जन्म तिथि में छिपा है रहस्य !

14 मार्च की खबर : CORONA VIRUS भगाने का नहीं इन महिलाओं ने मांगा कोरोना होने का ही इंजेक्शन

13 मार्च की खबर : छग से राज्यसभा जा रहे फूलोदेवी व केटीएस तुलसी का ऐसा है राजनीतिक सफर, रॉबर्ट वाड्रा…

13 मार्च की खबर : कोरोना : छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक तकनीकी शिक्षा संस्थान भी बंद, स्कूल कॉलेज…

corona effect: 10 रु. किलों में भी नहीं बिक रहा चिकन, जंगल में छोड़ दी 500 मुर्गियां

आलम ये है कि रह-रहकर आसमान बादलों से घिर जा रहा है और बारिश (rain in march) हो रही है। रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार आज गुरुवार को उत्तर छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर व सर्गुजा संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस क्षेत्र के कुछ जगहों पर ओलावृष्टि के भी आसार हैं। वज्रपात की घटनाएं भी देखने को मिल सकती है।

कल यानी शुक्रवार को मौसम का यह बदलाव उत्तर से दक्षिण छत्तीसगढ़ (रायपुर, दुर्ग व बस्तर) की ओर शिफ्ट हो जाएगा और दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का दौर करीब 15 मार्च तक बना रह सकता है। इसके बाद ही छत्तीसगढ़ में मौसम सुधरने के आसार हैं।

ये है वजह

रायपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पास बना हुआ है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। एक द्रोणिका मध्य महाराष्ट्र से होकर  दक्षिण तमिलनाडु तक बनी हुई है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ में पश्चिमी व पूर्वी हवा के मिलन क्षेत्र में बारिश हो रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *