Chhattisgarh government job : कई पदों पर नौकरियां, ये चार दिन होंगे इंटरव्यू
-12वीं से लेकर विभिन्ना विषयों में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रीधारी कर सकते हैं अप्लाई
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government job) स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अंतर्गत कई रिक्त पदों पर नौकरियां (cg government job) देने जा रही है। इन पदों में जिला डाटा प्रबंधक, सोशल वर्कर, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, सचिविक सहायक, नर्सिंग ऑफिसर (एनएमएचपी), नर्सिंग ऑफिसर (एनएचएम), सीनीयर नर्सिंग आफिसर, स्टाफ नर्स समेत कई अन्य शामिल हैं।
12वीं उत्तीर्ण छग के मूलनिवासियों के लिए निकली ये भर्ती, बचे सिर्फ तीन दिन
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की ये सरकारी नौकरियां (government job) सीधे इंटरव्यू के माध्यम से मिल रही हैं। अभ्यर्थी को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन को ठीक ढंग से भरकर इंरव्यू की तिथि पर पेश होना होगा। चयन के लिए आवश्यकतानुसार, लिखित, मौखिक, कौशल परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
सैकड़ों पदों पर केंद्र ने निकाली ये बंपर भर्ती, आज से करें अप्लाई, सैलरी भी जबर्दस्त
आवेदन पत्र के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग जरूर लिखें। इंटरव्यू 11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को इन तिथियों पर 9 से 11 बजे तक आवेदन पत्र व दस्तावेजों व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर में पेश होना होगा। 9 से 11 बजे के बीच ही पंजीयन होगा। इन पदों के लिए 12वीं, बीई, बटेक व बीएससी, एमएसी नर्सिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। एमएसडब्लयू, एमबीए, पैरामेडिकल व लैब टेक्नीशियन का कार्स चुके अभ्यर्थी भी पात्र होंगे।
आ गई छत्तीसगढ़ की सबसे आसान सरकारी भर्ती, कुछ दिन ही बचे
इंटरव्यू की महत्वपूर्ण तिथियां
- 11 दिसंबर, 12 दिसंबर, 13 दिसंबर व 14 दिसंबर, 2019
- पंजीयन का समय- सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
- पंजीयन का स्थान- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलरामपुर के कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बलरामपुर रा.गंज
- इंटरव्यू का स्थान- कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बलरामपुर-रा. गंज (छग)
- आवेदन का प्रारूप इंटरव्यू के दिन पंजीयन वाले स्थान पर दिया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए उक्त तारीखों में अलग-अलग दिन इंटरव्यू होंगे।
- पदवार शैक्षणिक योग्यता, रिक्तियां, नियम जरूरी दस्तावेज व अन्य संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए
क्लिक करे-www.balrampur.gov.in
Agriltur me job ke liye website bataye