Corona BREAKING : रायपुर में एक ही दिन में कोरोना के रिकॉर्ड नए मरीज, अब यहीं…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में मंगलवार को कोरोना (corona) के कुल 63 मरीज सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 49 मरीज रायपुर (raipur) जिले से ही मिले है। रायपुर में इससे
पहले इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन में ही इतने कोरोना के नए मरीज नहीं मिल थे। रायपुर के अलावा सरगुजा व बलरामपुर से 3-3, कोरबा व कांकेर से 2-2, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, तथा बलौदाबाजार से 1-1 मरीज मिला है।
वहीं मंगलवार को 100 मरीज डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश (chhattisgarh) में अब कोरोना (corona) के एक्टिव पॉजिटिव (active positive case) केस के मामले 595 हुए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 13 मौतें दर्ज हुई हैं।
अब रायपुर में ही कोरोना के सर्वाधिक 127 एक्टिव पॉजिटिव
सर्वाधिक एक्टिव पॉजिटिव (active positive case) केस के मामले में अब रायपुर (raipur) जिला शीर्ष पर आ गया है। यहां ऐसे मरीजों की संख्या 127 है। जबकि कोरोना के हाॅट स्पॉट कहे जाने वाले राजनांदगांव में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या घटकर 63 हो गई है।
Navpradesh.. EX Chief Minister Exclusive Interview Dr. Raman Singh- Editor in Chief Yashwant dhote Dainik Navpradesh Rapidly Spreading Newspaper from Chhattisgarh.