BIG BREAKING : रविवार को छग में मिले 139 नए कोरोना पॉजिटिव, फिर 8... |

BIG BREAKING : रविवार को छग में मिले 139 नए कोरोना पॉजिटिव, फिर 8…

chhattisgarh, corona, 139 new positive case, navpradesh,

chhattisgarh, corona, 139 new positive case

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में रविवार को कोरोना (corona) के 139 नए पॉजिटिव केस (139 new positive case) मिले। वहीं विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के उपरांत 53 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया।

इसके साथ ही अब प्रदेश (chhattisgarh) में कोरोना (corona) के एक्टिव केस का आंकड़ा फिर से 800 के पार हो गया है। जबकि इसके पूर्व कुछ दिन एक्टिव पॉजिटिव केस का आंकड़ा 800 के नीचे रहा था।

रविवार को पॉजिटिव पाए गए 139 नए पॉजिटिव केस (139 new positive case) में कोरबा से 39, जांजगीर चांपा से 21, रायपुर-बलौदा बाजार से 17-17, जशपुर से 16, राजनांदगांव से 14, गरियाबंद से 4, दुर्ग से 3, रायगढ़-बेमेतरा-कांकेर से 2-2, तथा सरगुजा व बलरामपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं।

अब जांजगीर चांपा में सर्वाधिक एक्टिव केस

मीडिया बुलेटिन के मुताबिक रविवार को आए नए मरीजों केे आंकड़े के बादअब जांजगीर चांपा में जिले सर्वाधिक 139 एक्टिव केस हो गए। दूसरे नंबर पर कोरबा है, जहां 133 एक्टिव केस हैं। तीसरे नंबर पर 108 मरीजों के साथ रायपुर जिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *