Chhattisgarh को नए साल में मिली बड़ी उपलब्धि, ये तीन जिले देश में अव्वल
रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को नए साल के शुरुआती दिनों में ही बड़ी उपलब्धि (achievement) हासिल हुई है। नीति आयोग (niti ayog) की रिपोर्ट की मुताबिक छत्तीसगढ़ के तीन जिले (three district) डेल्टा रैंकिंग (delta ranking) में अव्वल रहे हैं।
chhattisgarh national award : मोदी सरकार को पसंद भूपेश शासन, कई योजनाओं में…
ये जिले हैं नारायणपुर, राजनांदगांव व सुकमा। वित्तीय समावेशन व स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में इन तीनों जिलों (three district) में उल्लेखनीय काम हुआ है। ये तीनों जिलों को टॉप रैकिंग में स्थान मिला है।
Cold in chhattisgarh: कवर्धा में ‘कांपे’ भगवान, पुजारी ने ओढ़ाई शॉल
नीति आयोग (niti ayog) की ओर से ये रैकिंग (delta ranking) जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि कल यानी रविवार से प्रदेश (chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में युवा महोत्सव प्रारंभ होने जा रहा है।
कबीरधाम की जिस बेटी को पीएम मोदी ने किया सम्मानित, वह ऐसे उगाती हैं धान
ऐसे में युवाओं से खास तौर पर जुड़ी इस खबर ने प्रदेश के साथ सरकार का भी उत्साह बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक नारायणपुर, राजनांदगांव व सुकमा जिलों में वित्तीय समावेशन व स्किल डेवलपमेंट यानी कौशल विकास के लिए अच्छा काम हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस रिपोर्ट परप खुशी जाहिर की है।