CG govt job: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg govt job) सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग (health department job 2020) में 200 से ज्यादा रिक्त पदों पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है। छत्तीसगढ़ (cg govt job) के स्वास्थ्य विभाग (health department job) ने चिकित्सा अधिकारियों के 208 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली है।
छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग (संचालनालयय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़) में तदर्थ/संविदा रूप से पदस्थ चिकित्सक भी रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ अंतर्गतन नियमित रूप से कार्यरत चिकित्सा अधिकारी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
शैक्षणिक योग्यता :
एमबीबीएस उपाधि अथवा भारतीय िचकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपािध (समकक्ष उपाधि में केवल ऐलापॅथी पद्धति की उपािध ही मान्य होगी)। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में जीवित काउंसिल में जीवित पंजीयन अनिवार्य/अन्य राज्यों में पंजीकृत आवेदकों को छत्तीसगढ़ राज्य में सेवाएं देने की स्थिति में राज्य में 2 माह के भीतर पंजीयन कराना अनिवार्य। ऐसे उम्मीदवार जो एमबीबीएस के साथ पीजी डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी है वे भी आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिया :
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 11-5-2020 से प्रारंभ, ऑनलॉइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31-5-2020।
आयुसीमा:
1-1-2020 की स्थिति में 21वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए सीधी भर्ती हेतु आयुसीमा में छूट के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देश, आदेश, नियम (यथा संसोधित) लागू होंगे।
अंतिम मेरिट सूची :
अंतिम सूची उम्मीदवार के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (एमबीबीएस/एनबीई) में प्राप्त कुल अंकों + कार्यानुभव+अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता के अंकों के योग से मेरिट के आधार पर तैयार जी जाएगी।
इस भर्ती संबंधी संपूर्ण विज्ञापन का अवलोकन करने के लिए क्लिक करें- Link