आर्थिक सर्वेक्षण पेश : चालू वित्त वर्ष में छग की जीडीपी में 8.26 फीसदी वृद्धि अनुमानित

आर्थिक सर्वेक्षण पेश : चालू वित्त वर्ष में छग की जीडीपी में 8.26 फीसदी वृद्धि अनुमानित

cg economic survey, gdp to go up by 8.26 per cent, navpradesh,

cg economic survey

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg economic survey ) को लेकर आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सोमवार को विधानसभा के पटल पर रखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी (gdp to go up by 8.26 per cent) में वित्त वर्ष 2018-19 की तुलना मेंं 8.26 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। 2018-19 में जीडीपी 304063 करोड़ थी जो वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 329180 करोड़ संभावित है।

जो जीडीपी 8.26 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। छत्तीसगढ़ (cg economic survey)  को लेकर पेश आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की जीडीपी (gdp to go up by 8.26 per cent) में स्थिर भाव रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2011-12 के आधार पर इसमें 5.32 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है। कृषि क्षेत्र में 3.31′, उद्योग क्षेत्र में 4.94′, उद्योग क्षेत्र में 4.94′ सेवा क्षेत्र में 6.62′ वृद्धि अनुमानित है।

प्रति व्यक्ति आय

  • प्रति व्यक्ति आय 98281 अनुमानित है जो 2018-19 में 92413 रुपए थी। यानी इसमेंं 5.32 प्रतिशत का इजाफा।
  • पिछले साल प्रति व्यक्ति आय में 6.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *