CG Corona : रायपुर में कोरोना कहर, रिकॉर्ड 96 नए मरीज, दुर्ग व रायपुर से ही… |

CG Corona : रायपुर में कोरोना कहर, रिकॉर्ड 96 नए मरीज, दुर्ग व रायपुर से ही…

cg corona, raipur, record 96 new patient, navpradesh,

cg corona

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (cg corona) मेंं रविवार को कोरोना के कुल 150 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अकेले रायपुर (raipur) जिले से ही रिकॉर्ड (record) 96 नए मरीज (96 new patient) मिले हैं। अब तक रायपुर जिले में इतनी बड़ी संख्या में मरीज नहीं मिले थे।
वहीं प्रदेश (cg corona) में रविवार को कोरोना से दो मौतें भी दर्ज की गई है।

रायपुर (raipur) में मिले 96 मरीजों (96 new patient) में बाराडेरा सीआरपीएफ कैम्प के 32 जवान और आईटीबीपी आरंग के 8 जवान भी शामिल हैं।

विदेश से आए 6 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को रायपुर के अलावा जांजगीर से 17, कांकेर से 9, सरगुजा से 5, बालोद, बिलासपुर, कोरिया बस्तर तथा नारायणपुर से 3-3 मरीज मिले हैं। धमतरी से 2 तथा दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, रायगढ़ व बलरामपुर से एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 4081 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3153 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

दुर्ग व रायपुर से एक-एक मौत


प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 909 हो गए हैं। वहीं मौतों को आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है। रविवार को जिन दुर्ग व रायपुर जिले से एक एक मौत दर्ज की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed