CG BJP Review Meeting : जनता का रुख देख भाजपा ने बनाया ये बड़ा प्लान
छत्तीसगढ़ भाजपा की समीक्षा बैठक आज, पंचायत चुनाव की तैयारी का खींचा जाएगा खाका
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ भाजपा (cg bjp review meeting) नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) में भाजपा अपने प्रदर्शन की रविवार को समीक्षा करने जा रही है।
Urban body election: पहचान पत्र न हो तो भी ऐसे कर सकते हैं वोट
यह समीक्षा बैठक (review meeting) रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में होगी। इस बैठक (cj bjp review meeting) में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा (cj bjp) अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) प्रभारी, पार्टी के संगठन मंत्री पवन साय समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
Chhattisgarh Bjp President चुनाव की सुगबुगाहट तेज, ये तीन नेता सबसे आगे
पंचायत चुनाव पर फोकस इसलिए
- बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के माहौल ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है।
- इसलिए अब उसका जोर पंचायत चुनाव पर है।
- लिहाजा बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी खास चर्चा होगी।
- इसी बैठक में पंचायत चुनावों की तैयारी का खाका तैयार किए जाने की भी चर्चा भी है।
Chhattisgarh BJP की कलह खत्म ! 50 से ज्यादा बागियों की छुट्टी
पंचायत चुनाव की चिंता इसलिए भी
- गौरतलब है कि प्रदेश की पंचायतों में मौजूदा प्रत्याशियों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म होने जा रहा है।
- ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य निवार्चन आयोग जनवरी के अंत में पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित कर देगा।
- वहीं दूसरी ओर नगरीय निकाय चुनाव के माहौल के मद्देनजर भाजपा (cj bjp) किसी भी सूरत में पंचायतों की सत्ता पर काबिज होना चाहती है।
- इसलिए भी यह बैठक बुलाई जा रही है।