BIJAPUR BREAKING: नक्सलियों ने तीर व टंगिये से पुलिस जवान की निर्मम हत्या की

BIJAPUR BREAKING: नक्सलियों ने तीर व टंगिये से पुलिस जवान की निर्मम हत्या की

bijapur, naxals, assistant police constable, murder, navpradesh,

bijapur naxals assistant police constable murder

बीजापुर/नवप्रदेश। बीजापुर (bijapur) में नक्सलियों (naxals) ने एक सहायक पुलिस आरक्षक (assistant police constable) सोमारू पोयाम की तीर व टंगिया से हमला कर उनकी निर्मम हत्या (murder) कर दी ।

नक्सलियों (naxals) ने बीजापुर (bijapur) के जांगला थानाक्षेत्र के माटवाड़ा में बुधवार रात करीब 10 बजे सहायक पुलिस आरक्षक (assistant police constable) के घर में घुसकर इस हत्या (murder) को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आरक्षक सोमारू मेडिकल लीव पर अपने घर माटवाड़ा आए हुए थे। वे फरसेगढ़ में पदस्थ थे। लेकिन बुधवार की रात 10 बजे नक्सलियों ने उनके घर में घुसकर उन पर 6 तीर से हमला कर दिया। साथ ही टंगिया से भी वार किया।

हमले में सहायक आरक्षक  मां-पिता भी घायल हुए है। एसपी कमल लोचन कश्यम ने इस घटना की पुष्टि की है।  कश्यप ने बताया कि जवान पर कुल्हाड़ी व तीर से सिर और हाथ-पैर में चोट पहुंचाकर वारदात का अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक जन मिलिशिया के सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

Navpradesh.. EX Chief Minister Exclusive Interview Dr. Raman Singh- Editor in Chief Yashwant dhote Dainik Navpradesh Rapidly Spreading Newspaper from Chhattisgarh. 

https://youtu.be/i3HaqbYYHro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *