BIG BREAKING: बीजापुर में वोटिंग के दौरान मतदानकर्मी की मौत, पड़ा था... |

BIG BREAKING: बीजापुर में वोटिंग के दौरान मतदानकर्मी की मौत, पड़ा था…

bijapur employee dies on election duty, panchayat chunav, voting, navpradesh,

bijapur employee dies on election duty

बीजापुर/नवप्रदेश। बीजापुर (bijapur employee dies on election duty) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat chunav) के द्वितीय चरण के मतदान (voting) के दौरान एक दु:खद घटना घट गई।

यहां पंचायत चुनाव (panchayat chunav)  का मतदान कराने आई पोलिंग पार्टी के एक सदस्य की मौत हो गई। यह मतदान कर्मी बीजापुर के पुजारी कांकेर के मतदान क्रमांक 3 में वोटिंग (voting) करा रहा था। बीजापुर (bijapur employee dies on election duty) संवाददाता के मुताबिक ऐसी आशंका है कि मतदान कर्मी की मौत कार्डिएक अरेस्ट (cardiac arrest) की वजह से हुई।

मतदानकर्मी का ब्लड प्रेशर बढ़ जाने से कर्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया (Cardiact arrest)  और वे बेहाश हो गए। जिसके बाद उन्हें आवापल्ली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने मतदान कर्मी को मृत घोषित कर दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *