दुर्ग-भिलाई में छत्तीसगढ़ के बेराजगारों के लिए केंद्र की बड़ी पहल, हर माह मिलेंगे…

दुर्ग-भिलाई में छत्तीसगढ़ के बेराजगारों के लिए केंद्र की बड़ी पहल, हर माह मिलेंगे…

bhilai employment, central government job, hrd ministry, navpradesh,

bhilai employment

रायपुर/नवप्रदेश। भिलाई (bhilai employment) में केंद्र सरकार (central government job) की ओर से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी योजना लाई गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (hrd ministry) की ओर से ये योजना लाई गई है। इसके तहत युवा हर माह हजारों रुपए कमा सकते हैं। सैकड़ों युवाओं को इस पहल के तहत भिलाई (bhilai employment) नियुक्त किया जाना है। बीई व डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल बीई व डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थियों को भिलाई स्टील प्लांट में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (hrd ministry) की ओर से अप्रेंटिस का मौका दे रहा है। कुल  358 अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस के लिए चयनित किया जाएगा।

CG government job 2020: छग स्वास्थ्य विभाग की अहम भर्ती, एक क्लिक पर फॉर्म

154 पद ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस प्रशिक्षु व 204 टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद रिक्त हैं।टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों के लिए डिप्लोमाधारी आवेदन कर सकते हैं। पदों की संख्या अस्थायी है। इसमें बदलाव हो सकता है। इसके तहत चयनित युवाओं को सरकारी नियमानुसार केंद्र सरकार (central government job) द्वारा हर माह मानदेय दिया जाएगा।

SBI job 2020: हिंदी बोलने वालों के लिए SBI की छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती

योजना की मुख्य बातें

आवेदन करने की अंतिम तिथ- 20-1-2020 है। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। चयनित उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में दिए ई मेल आईडी/BOAT पोर्टल पर सूचित किया जाएगा। BOAT का अर्थ बोर्ड ऑफ अप्रेंटिस एंड ट्रेनिंग से है। इसलिए अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना ई मेल आईडी व BOAT पोर्टल को चेक करते रहे।

योजना में अप्लाई करने के दो तरीके

  1. जिन अभ्यर्थियों ने पहले से BOAT पोर्टल पर पंजीयन पहले ही करा चुका है। उनके डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन हो चुका है। वे भिलाई स्टील प्लांट की उक्त भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को कैसे अप्लाई करना है इसके निर्देश इस भर्ती की नोटिफिकेशन में सबसे नीचे की पंक्तियों में उपलब्ध है, जिसका लिंक ये है- Link
  2. जिन अभ्यर्थियों ने पंजीयन नहीं किया और वे इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें पहले पंजीयन करना होगा। इसके लिए लिंक नोटिफिकेशन में उपलबध या आप इस लिंक पर क्लिक करके भी पंजीयन कर सकते हैं- Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *