बेमेतरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की दिनदहाड़े हत्या

बेमेतरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की दिनदहाड़े हत्या

bemetara triple murder, three persons of a single family die, mulrder, navpradesh,

bemetara triple murder

बेमेतरा/नवप्रदेश। बेमेतरा (bemetara triple murder) जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों (three persons of a single family die) की धारदार हथियार से हत्या (murder) कर दी गई।

मृतकों में पति, पत्नी व बच्चा शामिल है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है। बेमेतरा (bemetara triple murder) जिले के नवागढ़ के रनबोड गांव में इस वारदात (murder) को अंजाम दिया गया।

दिनदहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या (three persons of a single family die)  से गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस द्वार जांच किए जाने पर हत्या के कारणों का खुलासा होगा। छाया प्रतीकात्मक।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *