Chhattisgarh : 9 जिलों में संक्रमण दर शून्य, 30 हजार से ज्यादा जांच... 56 संक्रमित |

Chhattisgarh : 9 जिलों में संक्रमण दर शून्य, 30 हजार से ज्यादा जांच… 56 संक्रमित

Chhattisgarh: Zero infection rate in 9 districts, more than 30 thousand tests... 56 infected

Chhattisgarh

रायपुर में सबसे कम 1 और जांजगीर में सबसे अधिक 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम होती दिख रही है। मंगलवार को प्रदेश भर में 38926 लोगों के सेंपल जांच में मात्र 56 को ही कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यहीं कारण है कि प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर केवल 0.14 प्रतिशत रह गई है। यह इस साल एक दिन में मिले मरीजों की सबसे कम संख्या है। जबकि सोमवार को 33 हजार नमूनों की जांच में ही 68 लोग संक्रमित पाए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के सबसे अधिक 9 मामले जांजगीर-चांपा जिले में आए हैं, जबकि सबसे कम रायपुर में 1 मरीज मिला है। दुर्ग और बस्तर में 7-7, जशपुर और कांकेर जिलों में 5-5 मरीज मिला है।

कुल आंकड़ा 13,549 तक

मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई है। मरीज जांजगीर-चांपा जिले का निवासी था। जानकारी (Chhattisgarh) के मुताबिक मृतक मरीज पहले से ही काफी जटिल बीमारी होने के कारण जीवित नहीं रह सका। इस एक मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हजार 549 हो गई है। इस साल केवल तीन दिन ही ऐसा रहा है, जिस दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

सर्वाधिक मरीज बस्तर जिले में

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना के केवल 1037 मरीज सक्रिय है। इसमें सबसे अधिक 133 मरीज बस्तर जिले में ही हैं। जांजगीर-चांपा में 91, जशपुर में 76, कांकेर में 66, कोरबा में 65 और रायगढ़ में 60 मरीज है। रायपुर जिले में इस वक्त 52 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश के 19 जिलों में 50 से भी कम मरीज बचे हैं। सबसे कम 4 मरीज बेमेतरा जिले में हैं।

यहां मिले इतने मरीज

राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर, नारायणपुर और बीजापुर में केवल 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

इन जिलों में संक्रमण दर रही शून्य

  • बालोद
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • धमतरी
  • गरियाबंद
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM)
  • सरगुजा
  • कोरिया
  • दंतेवाड़ा

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *