Chhattisgarh Yuva Ratna Award : राज्य के 8 युवाओं और एक संगठन को मिला छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान

Chhattisgarh Yuva Ratna Award

Chhattisgarh Yuva Ratna Award

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य के आठ युवाओं और एक संगठन को Chhattisgarh Yuva Ratna Award से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में इन युवाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया। यह कार्यक्रम रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शिक्षा, खेल तथा नवाचार के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे दृढ़ इच्छाशक्ति, परिश्रम और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ें।

उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली युवाओं की कमी नहीं है। राज्य सरकार उनकी क्षमता को बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री यशवंत कुमार ने बताया कि Chhattisgarh Yuva Ratna Award का उद्देश्य व्यक्तिगत क्षमता और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं की पहचान करना है।

समारोह में सम्मानित युवाओं में शामिल हैं:

पीयूष जायसवाल (बेमेतरा) – एस्ट्रोफिजिक्स और NASO ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता

शिल्पा साहू (कांकेर) – सामाजिक कार्य

अमित यादव (सरगुजा) – साहित्य

मृणाल विदानी (महासमुंद) – नवाचार

परिधि शर्मा (दुर्ग) – शिक्षा

संजू देवी (बिलासपुर) – अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी

सचिन कुनहरे (कवर्धा) – कला और संस्कृति

आरू साहू – लोककला

साथ ही, धमतरी जिले के युवा स्टार सेवा समिति, खुरतुली को स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए Chhattisgarh Yuva Ratna Award से सम्मानित किया गया। राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर,

रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की उप संचालक रश्मि ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इस समारोह में उपस्थित रहे। यह पुरस्कार समारोह छत्तीसगढ़ के युवाओं की प्रतिभा, मेहनत और समाज सेवा में उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करता है।

You may have missed