Chhattisgarh Women Job Camp : छत्तीसगढ़ की बेटियों को रोजगार का सुनहरा मौका…500 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती…

Chhattisgarh Women Job Camp : छत्तीसगढ़ की बेटियों को रोजगार का सुनहरा मौका…500 पदों पर महिला अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती…

Chhattisgarh Women Job Camp

Chhattisgarh Women Job Camp

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए रोजगार का मौका, 500 मशीन ऑपरेटर पदों पर सीधी भर्ती। 20-22 अगस्त तक बिलासपुर में विशेष प्लेसमेंट कैम्प आयोजित।

Chhattisgarh Women Job Camp : बिलासपुर की महिलाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर सामने आया है। जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 20 से 22 अगस्त तक तीन दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनी ATC Tires Pvt. Ltd., भरूच (गुजरात) द्वारा 500 मशीन ऑपरेटर पदों पर सिर्फ महिला उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएगी।

कहां और कब होगा प्लेसमेंट कैम्प?

प्लेसमेंट प्रक्रिया अलग-अलग कॉलेज परिसरों में होगी:

20 अगस्त:

शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय, बिल्हा

शासकीय जे.एम.पी. महाविद्यालय, तखतपुर

21 अगस्त:

शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय, कोटा

शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय, मस्तुरी

22 अगस्त:

शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर(Chhattisgarh Women Job Camp) महाविद्यालय

शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, बिलासपुर

समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

कौन-कौन ले सकता है हिस्सा?

इन पदों के लिए आवेदन केवल महिला उम्मीदवारों से लिए जाएंगे।

योग्यता

12वीं पास

ITI / डिप्लोमा

किसी भी विषय में स्नातक

इच्छुक महिलाएं इंटरव्यू स्थल पर सीधे उपस्थित होकर इंटरव्यू में भाग ले सकती हैं।

चयनित उम्मीदवारों को कहां मिलेगी नौकरी?

सभी चयनित महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति ATC टायर्स प्लांट,

दहेज, जिला भरूच (गुजरात) में मशीन ऑपरेटर(Chhattisgarh Women Job Camp) के पद पर की जाएगी।

क्यों है ये पहल खास?

यह भर्ती न सिर्फ महिलाओं को औद्योगिक क्षेत्र में प्रत्यक्ष अनुभव देगी,

बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

संपर्क व जानकारी

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

रोजगार कार्यालय, बिलासपुर

www.erojgar.cg.nic.in

CG Rojgar Mobile App

संबंधित कॉलेज परिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed