Chhattisgarh Winter Session : 14 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, 4 दिनों तक चलेगा

Chhattisgarh Winter Session

Chhattisgarh Winter Session

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Chhattisgarh Winter Session) 14 दिसंबर से शुरू होगा, जो 17 दिसंबर तक यानी चार दिनों तक चलेगा। 14 दिसंबर को विकसित भारत 2047 पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बताया कि चार दिवसीय सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित होगा। अधिसूचना जारी होना अभी बाकी है।

इस दौरान अजय चंद्राकर ने रमन कार्यकाल को स्वर्णिम युग बताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए। वहीं भूपेश बघेल से कहा कि आपके मन में कुछ करने की आग थी, लेकिन आपने अपनी कई योजनाओं को बजट और संसदीय स्वीकृति नहीं दी, जिसके कारण वे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। उन्होंने कहा कि बदनामी आपके हिस्से आई, पर आप में वह आग अब भी है।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुराने भवन में विशेष सत्र आयोजित हुआ। इसमें 25 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा की गई। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने अपने अनुभव, संसदीय स्मृतियां और विधानसभा से जुड़ी यादें साझा कीं। ( Assembly Special Session ) सदन में यादों और अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ।

(Chhattisgarh Winter Session) दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा की रजत जयंती में योगदान देने वाले तीन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल और जनप्रतिनिधि राधेश्याम शुक्ला के योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रजनी ताई राजनीति और समाज सेवा में प्रेरणादायक व्यक्तित्व थीं और उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। ( Raman Singh Speaker Update ) कार्यक्रम में भावनात्मक माहौल देखने को मिला।

विधायकों का समूह फोटो लिया गया

विशेष सत्र में मौजूदा विधानसभा के सभी विधायकों का एक समूह फोटो भी लिया गया, जिसे विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ का महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाएगा। विधायकों के अनुभव रिकॉर्ड करने की भी योजना बनी, ताकि यह दस्तावेज विधानसभा की ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बने। दिनभर की कार्यवाही के बाद सदन को शीतकालीन सत्र तक स्थगित कर दिया गया। ( Vidhansabha 25 Years ) अगले सत्र की तिथियां तय कर दी गई हैं, अधिसूचना जल्द जारी होगी।