Chhattisgarh Weather Update : उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के आसार, दिन का पारा लुढ़का

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

प्रदेश में मौसम का रुख लगातार शुष्क बना हुआ है। मंगलवार को रायपुर सहित अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। रायपुर में दिन का तापमान (Chhattisgarh Weather Update) 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम है।

रात का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा, जो औसत से 0.7 डिग्री अधिक है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 29.2 डिग्री दुर्ग में दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम 6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकार्ड किया गया। बिलासपुर, पेंड्रारोड, जगदलपुर और माना एयरपोर्ट में भी अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। पूरे प्रदेश में कहीं वर्षा नहीं होने से हवा में शुष्कता लगातार बढ़ रही है।

उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए शीतलहर की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटों में (Cold Wave Alert CG) सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया जिले के एक-दो हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है। विभाग का अनुमान है कि न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों में 1–2 डिग्री की और गिरावट संभव है। हालांकि इसके बाद दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े परिवर्तन के संकेत नहीं हैं।

दिद्रह चक्रवात का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण–पश्चिम हिस्से में बना निम्नदाब क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘दिद्रह’ में परिवर्तित होकर उत्तर–पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसका असर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर पड़ेगा, लेकिन (Cyclone Didrah Update) छत्तीसगढ़ के मौसम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।प्रदेश का मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की ही संभावना है।

राजधानी रायपुर में भी गिरा पारा

रायपुर में शुक्रवार को आसमान साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री, जबकि न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सुबह और देर शाम ठंडी हवा के झोंकों से सतर्क रहने की सलाह दी है। (Raipur Temperature Update) देर रात और सुबह के समय पारा लगातार नीचे आने की संभावना है।