Chhattisgarh Weather Update : 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ में बारिश का 'रोलर कोस्टर' मूड...कहीं तेज बौछारें...कहीं उमस भरी थकावट...

Chhattisgarh Weather Update : 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ में बारिश का ‘रोलर कोस्टर’ मूड…कहीं तेज बौछारें…कहीं उमस भरी थकावट…

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

31 जुलाई को छत्तीसगढ़ में मौसम रहेगा फिल्मी मूड में, कहीं तेज बारिश तो कहीं चुभती उमस! जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा आसमान।

Chhattisgarh Weather Update : 31 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ का मौसम किसी भावुक कवि की तरह बदलता रहेगा कभी तेज बौछारों से भीगने का मौका मिलेगा, तो कभी आसमान में सूरज की तपिश उमस बनकर चुभेगी। मौसम विज्ञान से जुड़े सटीक आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में बारिश का स्वरूप एक जैसा नहीं रहेगा।

पूर्व और दक्षिण में मेघ सक्रिय, मध्य में उमस का दबाव

बस्तर, सुकमा, और दंतेवाड़ा जैसे दक्षिणी जिलों में सुबह से ही मध्यम से तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कोरबा, जांजगीर, और बिलासपुर क्षेत्रों में बादल तो छाए(Chhattisgarh Weather Update) रहेंगे लेकिन बारिश रुक-रुककर ही होगी, जिससे ह्यूमिडिटी 85% तक पहुंच सकती है। रायपुर और दुर्ग संभाग में दिन की शुरुआत धूप के साथ होगी, लेकिन दोपहर बाद हल्की फुहारें राहत दे सकती हैं।

किसानों और यात्रियों के लिए अलर्ट मोड जरूरी

कुछ जिलों में बिजली के साथ छींटे गिरने की चेतावनी जारी की गई है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे ओपन फील्ड में बिजली चमकने(Chhattisgarh Weather Update) के समय सावधानी बरतें। वहीं, हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर सफर करने वालों को फिसलन और जलभराव का विशेष ध्यान रखना होगा।

31 जुलाई की प्रमुख तापमान संभावनाएं (°C):

रायपुर: 34 / 26

बिलासपुर: 33 / 25

जगदलपुर: 29 / 23

अंबिकापुर: 30 / 22

दुर्ग: 33 / 26

कोरबा: 32 / 24

मानसून की चाल अब बस्तर से सरगुजा की ओर

इस बार जुलाई के अंत तक जिन क्षेत्रों में कम बारिश हुई थी, वहां अब सिस्टम धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। अगस्त की शुरुआत में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश(Chhattisgarh Weather Update) की संभावना बन रही है। 31 जुलाई को इसकी झलक दिखेगी, जब बस्तर से चलकर एक नमी भरा सिस्टम सरगुजा और महासमुंद तक पहुंचने की कोशिश करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed