Chhattisgarh Weather Today  : छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई का मौसम...उमस के बीच बारिश की दस्तक...दोपहर से शाम तक हलचल संभव...

Chhattisgarh Weather Today  : छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई का मौसम…उमस के बीच बारिश की दस्तक…दोपहर से शाम तक हलचल संभव…

Knock of rain amidst humidity

Chhattisgarh Weather Today

छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई 2025 को मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है। दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जिससे उमस के साथ-साथ ठंडक भी महसूस की जा सकती है।

रायपुर, 16 जुलाई| Chhattisgarh Weather Today  : छत्तीसगढ़ में मानसून अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। 17 जुलाई 2025 की सुबह जहां हल्की उमस और बादलों की आवाजाही के साथ शुरू हुई, वहीं दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर इलाके में दोपहर 1 बजे के बाद से बादल घने होंगे, और कई जगहों पर हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं।

दिनभर का अनुमान इस प्रकार(Chhattisgarh Weather Today)

सुबह: तापमान 27°C, बादल छाए रहेंगे

दोपहर: 31–33°C तक तापमान, उमस और हल्की बारिश के आसार

शाम: बारिश की गतिविधि तेज हो सकती है, तापमान 28–29°C के बीच

किसानों और आम लोगों के लिए सलाह(Chhattisgarh Weather Today)

मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वह खुले में रखे अनाज या फसल को सुरक्षित रखें। वहीं, स्कूली बच्चों और दफ्तर जाने वालों के लिए छाता या रेनकोट साथ रखने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *