Chhattisgarh Vision 2047 : विकसित भारत के सपने में छत्तीसगढ़ की नई उड़ान…नीति आयोग की बैठक में सीएम साय पेश करेंगे 2047 का विजन…

Chhattisgarh Vision 2047 : विकसित भारत के सपने में छत्तीसगढ़ की नई उड़ान…नीति आयोग की बैठक में सीएम साय पेश करेंगे 2047 का विजन…

रायपुर, 24 मई। Chhattisgarh Vision 2047 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में आयोजित होने जा रही नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2047 तक के “विकसित छत्तीसगढ़” विजन डॉक्यूमेंट को प्रस्तुत करेंगे। यह दस्तावेज़, राज्य की भावी योजनाओं और समावेशी विकास की रूपरेखा को दर्शाता (Chhattisgarh Vision 2047)है, जो न केवल राज्य बल्कि देश की दिशा तय करने में भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने बैठक से पहले एक वीडियो संदेश जारी कर कहा,

“विकसित भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण की दिशा में पूर्ण समर्पण से कार्य कर रहे हैं। यह विजन सिर्फ एक दस्तावेज़ नहीं, छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं का आईना है।”

साय के साथ बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि दस्तावेज़ में बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्रों के समावेशी विकास, नक्सलवाद की समाप्ति, नई औद्योगिक नीति, निवेश और औद्योगिक अवसरों का समावेश किया गया (Chhattisgarh Vision 2047)है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ विकास नहीं, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का रोडमैप है।

बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की प्रमुख योजनाओं के लिए केंद्र से अतिरिक्त सहयोग की भी मांग करेगी, जिससे योजनाओं को गति मिल सके।

विशेष बात यह है कि यह पहला अवसर है जब मुख्यमंत्री साय एक ऐसे समय में नीति आयोग के मंच पर प्रदेश का विजन रख रहे (Chhattisgarh Vision 2047)हैं, जब छत्तीसगढ़ न केवल आंतरिक चुनौतियों से निपट रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर और टिकाऊ विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *