नए विस भवन की सोनिया ने छगवासियों को दी बधाई, कहा- याद रखना होगा कि भवनों से नहीं भावनाओं से…
नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh vidhansabha new building) के नए विधानसभा भवन का शिलान्यास (laying foundation stone) शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कर दिया।
नवा रायपुर में आयोजित समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ीं। इस अवसर पर सोनिया गांधी ने कहा कि आज नए विधानसभा भवन का शिलान्याय (laying foundation stone) हो रहा है, इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता को बहुत-बहुत बधाई।
सोनिया गांधी (sonia gandhi) कहा कि छतरीसगढ़ (chhattisgarh vidhansabha new building) बने 20 साल हो गए, लेकिन विधानसभा का अब नया भवन बन रहा है। दारता हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा स्तंभ है।
संसद तथा विधानसभाएं लोकतंत्र के पवित्र मंदिर हैं। इन्हीं मंदिरों से हमारे लोतंत्र की रक्षा होती है। लेकिन याद रखना होगा कि हमारा संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा।