पेपर लेस होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा, ऑनलाइन प्रश्नो पर लगी क्लास

पेपर लेस होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा, ऑनलाइन प्रश्नो पर लगी क्लास

Chhattisgarh Vidhan Sabha will be paperless, class on online questions

Paperless CG Assembly

रायपुर/नवप्रदेश। Paperless CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधान सभा के विधायकगण अब आगामी बजट सत्र, 2022 के दौरान प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाईन जमा कर सकेंगे। इसके लिए शुक्रवार को विधान सभा परिसर स्थित समिति कक्ष में विधायकों एवं उनके निज सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया।

एनआईसी रायपुर के माध्यम से एक प्रशिक्षण-सत्र का आयोजन किया गया था। इस दौरान विधायकों को आनलाईन प्रश्न जमा करने संबंधी सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों पर जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो विधायक एवं उनके निज सहायक भौतिक रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं थे, वे आनलाईन के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हुए।

आनलाईन प्रश्न जमा करने के लिए एक नए वेब एप्लीकेशन एनआईसी के टेेक्नीकल हेड सत्येन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। इस वेब एप्लीकेशन के माध्यम से विधायकों द्वारा सुगमतापूर्वक ऑनलाईन प्रश्नों की सूचनाएं प्रस्तुत की जा सकेगी।

वेब एप्लीकेशन के माध्यम से उत्तर प्रस्तुत करने संबंधी प्रशिक्षण शासन के समस्त विभागों के लिए आयोजित किया गया था। साथ ही विभागों को प्रश्नों का उत्तर भेजने में असुविधा न हो इसलिए एक डमी सत्र का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विभागों को प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाईन भेजकर विभागों से उनके उत्तर 31 जनवरी तक प्राप्त किये जायेंगे। इसी प्रकार विधायकों के लिए भी प्रशिक्षण के तौर पर 29 जनवरी से 1 फरवरी, 2022 तक प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाईन प्राप्त की जाएगी।

आज के कार्यक्रम में विधायकगण, उनके निज सहायक, विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े,एवं एनआईसी के टेक्नीकल डायरेक्टर सत्येन्द्र शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *