BIG BREAKING: पार्षद प्रत्याशी के पति ने की खुदकुशी, इस बड़े दल ने उकसाया…
कोरबा/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh urban body election suicide) का नगरीय निकाय चुनाव हिंसक मोड़ आता दिख रहा है। प्रदेश की एक महिला पार्षद प्रत्याशी के पति (husband of corporator candidate) ने दबाव के चलते खुदकुशी कर ली (suicide) ।
मामला कोरबा के वार्ड क्रमांक 53 का है। यहां की निर्दलीय महिला पार्षद प्रत्याशी रामबाई पटेल के पति कोमल पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
violation of model code of conduct : सरकारी भवन में कांग्रेस का चुनावी दफ्तर
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल पटले की जेब से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा गया है कि उन पर एक दल द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि वह नगरीय निकाय चुनाव (chhattisgarh urban body election suicide) से बाहर हो जाए।
Urban body election: पहचान पत्र न हो तो भी ऐसे कर सकते हैं वोट
लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और रसूखदार राजनीतिक लोगों के दबाव के चलते आखिलकार कारपोरेटर प्रत्याशी (husband of corporator candidate) ने खुदकुशी कर ली।
निकाय चुनाव : 12 हजार से ज्यादा नामांकन दाखिल, सर्वाधिक…
कोमल पटेल की लाश एक पेड़ से लटकी मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।