Chhattisgarh Tourism Growth : भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना छत्तीसगढ़ : गजेंद्र सिंह शेखावत

Chhattisgarh Tourism Growth

Chhattisgarh Tourism Growth

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Tourism Growth) अब भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनता जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ सतत विकास की राह पर आगे बढ़ते हुए पर्यटन, संस्कृति और विरासत के क्षेत्र में देश को नई दिशा देगा। वे स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत 146 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना के भूमिपूजन अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत भोरमदेव मंदिर परिसर से मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुआ एवं सरोदा जलाशय तक एक सुव्यवस्थित और समग्र पर्यटन कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से कबीरधाम जिले के धार्मिक और पुरातात्विक स्थलों को एक मजबूत पर्यटन श्रृंखला में जोड़ा जाएगा, जिससे भोरमदेव को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर भी विशिष्ट पहचान मिलेगी। उज्जैन और वाराणसी की तर्ज पर भोरमदेव कॉरिडोर का विकास किया जाएगा।

146 करोड़ की परियोजना से बदलेगा भोरमदेव का पर्यटन परिदृश्य

भोरमदेव कॉरिडोर परियोजना (Bhoramdev Corridor Development Project) स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत 146 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जा रही है। इस कॉरिडोर के माध्यम से भोरमदेव मंदिर, मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुआ और सरोदा जलाशय को एकीकृत पर्यटन मार्ग से जोड़ा जाएगा। परियोजना से क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा, स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और कबीरधाम जिला छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा।

मुख्यमंत्री ने की बोड़ला–भोरमदेव सड़क उन्नयन की घोषणा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के आग्रह पर बोड़ला से भोरमदेव तक सड़क चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हजार वर्ष पुराने बाबा भोरमदेव मंदिर का विकास पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। सावन माह में यहां हजारों श्रद्धालु अमरकंटक से नर्मदा जल लाकर जलाभिषेक करते हैं, ऐसे में बेहतर सड़क और सुविधाएं श्रद्धालुओं की आस्था को और मजबूत करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन द्वारा हर वर्ग के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजातियों, विशेषकर बैगा समुदाय के लिए पीएम जनमन योजना के माध्यम से पक्की सड़कें, आवास और बुनियादी सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई हैं, जिनमें डॉक्टर, नर्स और आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं।

भोरमदेव कॉरिडोर से जुड़ेगा विकास, रोजगार और संस्कृति

भोरमदेव कॉरिडोर (Bhoramdev Tourism Corridor) के निर्माण से क्षेत्र में होटल, गाइड, परिवहन और स्थानीय हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। परियोजना से धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन और इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल कबीरधाम जिला बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की पर्यटन अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद है।

नक्सलवाद पर सख्त रुख, विकास को मिली गति

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा था, जिसे समाप्त करने का बीड़ा राज्य सरकार ने उठाया है। आज प्रदेश नक्सलवाद की समाप्ति की दिशा में निर्णायक रूप से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ लिए गए कठोर निर्णयों से देश की सुरक्षा नीति को मजबूती मिली है।

उन्होंने बताया कि सड़कों, पुल-पुलियों और आधारभूत संरचना के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पेयजल, बिजली और डीबीटी के माध्यम से लाभ सीधे लोगों तक पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में 125 दिनों का रोजगार और रोजगार न मिलने पर हर्जाने की व्यवस्था को उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ बताया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, सांसद संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु और नागरिक उपस्थित रहे।