छत्तीसगढ़ की इस जगह पर मची टमाटर की भारी लूट…

chhattisgarh tomato loot
जगदलपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh tomato loot) के एक स्थान पर टमाटर की लूट मच गई। सड़क टमाटर से लाल और जिसे देखो वो थैलों में टमाटर भरकर जा रहा था।
सोमवार को ये नजारा देखने को मिला छत्तीसगढ़ (chhattisgarh tomato loot) के जगदलपुर में। दरअसल टमाटर ले जा रहा एक ट्रक (truck turn turtle) जगदलपुर में अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक truck turn turtelbपलटने से इसमें रखा पूरा टमाटर सड़क पर बिखर गया। बस फिर क्या था आस-पास के ग्रामीण टमाटर उठाने के लिए वहां जमा हो गए और टमाटर लूटकर अपने घर ले जाने लगे। मामला रायपुर रोड पर स्थित सोनार पाल का है। जिस जगह ट्रक पलटा वह भानपुरी थानांतर्गत आता है। छाया प्रतीकात्मक।