Chhattisgarh : बसाहटें है दूर-दूर... 4 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को जोड़ने की रखी मांग |

Chhattisgarh : बसाहटें है दूर-दूर… 4 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को जोड़ने की रखी मांग

Chhattisgarh: The settlements are far and wide... Demand for connecting 4 thousand kilometers of rural roads

Chhattisgarh

सीएम ने सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा के साथ ग्रामीण विकास योजनाओं पर की विस्तृत चर्चा

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल बुधवार को उनके आवास कार्यालय में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अगले कुछ वर्षों में 4 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि हमारी भौगोलिक स्थितियां बिल्कुल अलग हैं। लिहाजा उन्होंने ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति एवं छत्तीसगढ़ को ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। CM के साथ श्री सिन्हा ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया।

तमिलनाडु और बिहार से बड़ा राज्य छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री सिन्हा को छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तमिलनाडु और बिहार से बड़ा राज्य है। छत्तीसगढ़ में बसाहटें दूर-दूर स्थित हैं। इसलिए बसाहटों को सड़कों से जोडऩे के लिए लगभग 4 हजार किलोमीटर सड़कों की मंजूरी दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री (Chhattisgarh) ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छत्तीसगढ़ को ज्यादा राशि उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से भी जीएसटी सहित अन्य मदों में छत्तीसगढ़ को लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रूपए की राशि मिलना शेष है।

कोरोना संकट में राजस्व में कमी की बात कही

कोरोना संकट के कारण राजस्व में कमी आई है। उन्होंने इन परिस्थितियों में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ को और अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। सचिव नागेंद्र सिन्हा ने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष गोयल, छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *