Chhattisgarh Tech Hub : रायपुर में बन रहा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री का ब्रेन सेंटर…अब टेक के लिए मेट्रो शहरों पर निर्भरता खत्म…

Chhattisgarh Tech Hub
Chhattisgarh Tech Hub : छत्तीसगढ़ अब सिर्फ खनिज या कृषि नहीं, बल्कि उच्च तकनीक उद्योगों की जमीन भी बन रहा है। भारत सरकार के MeitY मंत्रालय ने नवा रायपुर में एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की स्थापना को मंजूरी देकर राज्य को तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी छलांग दी है।
इस सेंटर के बनने से अब छत्तीसगढ़ को प्रोटोटाइपिंग या इलेक्ट्रॉनिक टेस्टिंग के लिए बेंगलुरु, नोएडा या पुणे की ओर नहीं देखना पड़ेगा। राज्य अपने युवाओं, स्टार्टअप्स और निर्माताओं के लिए खुद एक टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम तैयार करने जा रहा है।
108.43 करोड़ की परियोजना, 3.23 एकड़ में हाईटेक हब
नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में बनने वाला यह CFC 108.43 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा।
75 करोड़ भारत सरकार देगी (EMC 2.0 योजना के तहत)
33.43 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी
भूमि उपलब्धता NRANVP के माध्यम से होगी
क्या होगा CFC में?
इस अत्याधुनिक केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए वे सभी सुविधाएं होंगी, जो अब तक केवल चुनिंदा महानगरों में थीं:
PCB प्रोटोटाइपिंग
3D प्रिंटिंग
EMC परीक्षण लैब
सोलर चार्ज कंट्रोलर व EV कॉम्पोनेंट्स की टेस्टिंग
वुडवर्किंग फैसिलिटी
SCADA पैनल, LED यूनिट, ऑटोमेशन समाधानों की टेस्टिंग
छोटे निर्माताओं से लेकर बड़े इनोवेटिव स्टार्टअप(Chhattisgarh Tech Hub) तक, सबके लिए यह केंद्र R&D और कमर्शियल स्केल तक पहुंचने का ब्रिज बनेगा।
इनोवेशन के लिए नया लैंडस्केप
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इसे “छत्तीसगढ़ की टेक्नोलॉजी क्रांति का आधार स्तंभ” बताया। उनका कहना है कि यह केंद्र राज्य को तकनीकी रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाएगा। वहीं, मंत्री ओपी चौधरी के अनुसार, यह पहल लोकल स्टार्टअप्स को ग्लोबल स्टैंडर्ड की लैब एक्सेस देगी, जिससे नवाचार की रफ्तार बढ़ेगी।
रोजगार, निवेश और नई पहचान
इस सेंटर के माध्यम से:
इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा
स्थानीय स्टार्टअप्स को बिना बाहरी निर्भरता के प्रोटोटाइपिंग(Chhattisgarh Tech Hub) की सुविधा मिलेगी
हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे
राज्य की ब्रांडिंग एक टेक्नोलॉजी डेस्टिनेशन के रूप में होगी
छत्तीसगढ़ अब “सॉफ्टवेयर नहीं, हार्डवेयर भी” बनाता है
राज्य में अब वह क्षमता है कि वह न केवल डिजिटल सर्विस सेक्टर(Chhattisgarh Tech Hub) में, बल्कि हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में भी अपनी अलग पहचान बना सके। यह परियोजना इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।