सेवानिवृत्त मुख्य सचिव कुजूर बने सहकारी निर्वाचन आयुक्त

सेवानिवृत्त मुख्य सचिव कुजूर बने सहकारी निर्वाचन आयुक्त

chhattisgarh, sunil kujur, cooperative election commissioner, navpradesh,

commissioner, cg state cooperative election commission

रायपुर/नवप्रदेश। हाल ही में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए सुनील कुजूर (sunil kujur) को राज्य शासन ने सहकारी निर्वाचन आयुक्त (cooperative election commissioner) की जिम्मेदारी सौंपी है।

सोमवार 18 नवंबर की दोपहर में शासन ने सहकारी निर्वाचन आयुक्त (cooperative election commissioner) पद पर उनकी नियुक्ति का आदेश निकाला और इसके फौरन बाद ही कुजूर ने अपना पदभार भी संभाल लिया। कुजूर (sunil kujur) प्रदेश (chhattisgarh) के मुख्य सचिव के पद से 31 अक्टूबर को रिटायर हुए। हालांकि राज्य शासन ने उनकी सेवा वृद्धि के लिए केंद्र से अपील की थी, लेकिन केंद्र ने इसे अस्वीकार कर दिया था।

तय माना जा रहा था पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग मिलना

रिटायरमेंट के बाद से ही यह तय समझा जा रहा था कि उन्हें जल्द ही कोई पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग मिलेगी। बता दें कि सेवानिवृत्त मुख्य सचिव के लायक कोई पद फिलहाल राज्य में खाली नहीं है। इसलिए, उन्हें सहकारिता आयुक्त बनाया गया है।

उनके पहले जीएस मिश्रा सहकारिता आयुक्त थे। वे प्रमुख सचिव से रिटायर हुए थे। छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के आदेश के परिपालन में सेवानिवृत्त पूर्व मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने सोमवार को पूर्वाह्न में राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद पर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *