Chhattisgarh State power Company का रिकॉर्ड, देशभर में टॉप 3 में शामिल |

Chhattisgarh State power Company का रिकॉर्ड, देशभर में टॉप 3 में शामिल

cg bureaucratic reshuffle, change in posting of cg bureaucrats, navpradesh,

cg bureaucratic reshuffle, change in posting of cg bureaucrats,

छत्तीसगढ़ को बना रहे विद्युत के मामले में अग्रणी : चेयरमैन सुब्रत साहू

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी (chhattisgarh state power company) के ताप विद्युत गृहों (thermal power station) को देशभर के स्टेट सेक्टर में टॉप थ्री (top three) में होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय अधीन कार्यरत केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी (chhattisgarh state power company) को स्टेट सेक्टर में शीर्ष तीसरा रैंक प्रदान किया है। साथ ही जनरेशन कंपनी के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (thermal power station) को देश भर में आठवां सर्वश्रेष्ठ पॉवर प्लांट का दर्जा मिला है। उक्त जानकारी जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा ने दी। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय मूख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन सहित चेयरमैन सूब्रत साहू के कुशल नेतृत्व को दिया।

उत्कृष्ट कार्यशैली को बनाए रखें : साहू


पॉवर कंपनी के चेयरमैन सुब्रत साहू ने उक्त दोहरी मिसाल को प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया। साथ ही जनरेशन कंपनी के एमडी एन के बिजौरा सहित अधिकारियों कर्मचारियों की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्यशैली को बनाए रखते हुए भविष्य में भी बिजली के मामले में छत्तीसगढ़ को अग्रणी बनाए रखें।

छग के विद्युत गृहों ने प्लांट लोड फैक्टर 67.32 प्रतिशत दर्ज किया

पॉवर जनरेशन कंपनी को मिली इस उपलब्धि के संबंध में एमडी बिजौरा ने बताया कि देशभर में कुल 34 स्टेट सेक्टर के अधीन बड़ी संख्या में विद्युत गृहों का संचालन किया जाता है। इनके बीच छत्तीसगढ़ के अनेक पुराने हो चले विद्युत गृहों ने अधिकतम उत्पादन के साथ उच्च प्लांट लोड फैक्टर 67.32 प्रतिशत दर्ज किया है। जिसका आंकलन करते हुए केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पॉवर कंपनीज में छत्तीसगढ़ को शामिल किया।

कोरबा का डीएसपीएम विद्युत गृह प्रथम 10 सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी में

इसी तरह सेंट्रल, स्टेट, एवं प्राइवेट पॉवर सेक्टर में शामिल सभी पावर प्लांट्स के बीच छत्तीसगढ़ पॉवर जनरेशन कंपनी के कोरबा स्थित डीएसपीएम विद्युत गृह को प्रथम दस सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृहों की श्रेणी में होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस संयंत्र में 250-250 मेगावाट की दो इकाइयां क्रियाशील हंै। कुल 500 मेगावाट क्षमता के इस विद्युत गृह ने उत्कृष्ट कार्यनिष्पत्ति का प्रदर्शन करते हुए 87.61 प्रतिशत पीएलएफ दर्ज किया। विदित हो कि देश की सरकारी बिजली कम्पनियों में पहले नम्बर पर सिंगरैनी कोलीयारीस तथा दूसरे नम्बर पर तेलंगाना पावर जनरेशन कंपनी रही।

https://www.youtube.com/watch?v=KV87wwTliVg&t=110s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *