Chhattisgarh State Cricket Association : CSCS करने जा रहा छत्तीसगढ़ टी20 आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट

Chhattisgarh State Cricket Association : CSCS करने जा रहा छत्तीसगढ़ टी20 आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट

Chhattisgarh State Cricket Association :

Chhattisgarh State Cricket Association :

CSCS अध्यक्ष जुबीन शाह, संयुक्त सचिव जीएस मूर्ति ने कहा पुरुष वर्ग में 6 और महिला वर्ग में 5 राज्यों की टीम आएंगी

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh State Cricket Association : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 17 से 8 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ टी20 आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह टूर्नामेंट रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। इस वर्ष से महिला टी20 का भी आयोजन होगा। जबकि पुरुष वर्ग में आयोजन का यह दूसरा वर्ष होगा। टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।

मुताबिक विजेता तथा उपविजेता टीमों के लिए कप के साथ – साथ दोनों वर्ग में इनामी राशि रखी गई है। यह जानकारी संयुक्त पत्रकारवार्ता में छत्तीगसढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुबीन शाह, संयुक्त सचिव जीएस मूर्ति तथा मीडिया प्रभारी सदस्य राजेश दवे तथा विजय शाह ने दी।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम को और अधिक सशक्त बनाने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की सशक्त टीमों को उतारना है। बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ की सीनियर और जूनियर टीमों ने बोर्ड क्रिकेट के टूर्नामेंट में शामिल हुई थी जहां उनका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन रहा था, हालांकि टीम टूर्नामेंट नहीं जीत सकी लेकिन टीम ने रेलवे तथा तमिलनाडू जैसी सशक्त टीमों को पराजित किया था।

राजेश दवे और विजय शाह ने बताया कि इस टूर्नामेंट के संपन्न होते ही क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकृत क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हो जाएंगे। ऐसे में यह टूर्नामेंट के माध्यम से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों को तैयारियों का भरपूर अवसर मिलेगा।

पुरुष वर्ग में 6 और महिला वर्ग में 5 राज्यों की टीम

छत्तीसगढ़ टी20 आमंत्रण कप में पुरुष वर्ग में 6 राज्यों की टीमों को आमंत्रित किया गया है जिसमें गोवा, ओडिशा, चण्डीगढ़, विदर्भ सहित मेजबान छत्तीसगढ़ की दो टीमें शामिल है। वहीं महिला वर्ग में झारखंड, आंधप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और छग की दो टीमें शामिल होंगी। सभी मैच दिन में और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पुरुष वर्ग की विजेता टीम को तीन लाख रुपये नगद और उपविजेता टीम को डेढ़ लाख तथा महिला वर्ग की विजेता टीम को दो लाख और उपविजेता टीम को एक लाख रुपये पुरुस्कार स्वरुप दिए जाएंगें।

पहला मैच छत्तीसगढ़ ब्लू / ओडिशा के बीच

टी20 पुरुष वर्ग मैच की शुरुआत 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ ब्लू और ओडिशा के बीच होने वाले मैच से होगी, टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 11.30 बजे से चण्डीगढ़ और गोवा के बीच शुरु होगा। इस प्रतियोगिता का फायनल मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा।

महिला टी20 पहला मैच झारखंड/कर्नाटक के मध्य

महिला टी20 की शुरुआत 29 सितंबर को झारखंड और कर्नाटक के मध्य सुबह 9 बजे से होने वाले मुकाबले से होगी, जबकि छत्तीसगढ़ ब्लू और झारखंड के बीच मुकाबला दोपहर 1.15 मिनट पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फायनल मैच 8 अक्टूबर को होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *