Rajyotsav 2019 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगी सोनिया गांधी |

Rajyotsav 2019 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगी सोनिया गांधी

raajyotsav 2019,

Sonia Gandhi

राज्योत्सव में तीनों दिन बिखरेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा

पंडवानी, पंथी, करमा, सैला, सुआ, सरहुल और राउत नाच की रहेगी धूम

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) के 20वें स्थापना दिवस (20th Foundation Day) पर 01 से 03 नवम्बर 2019 को साइंस कालेज मैदान रायपुर में भव्य एवं गरिमामय राज्योत्सव (rajyotsav 2019) का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष राज्योत्सव का शुभारंभ (Launch of Rajyotsava) एक नवम्बर को शाम 7 बजे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के करकमलों से होगा।

गोवर्धन तिहार- गौठान दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पर राउत नाचा की धूम

इस वर्ष राज्योत्सव (rajyotsav) में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखरेगी। तीनों दिन छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य, वादन, गायन के साथ गीत-गजल एवं सुगम संगीत की भी प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रमों में पंडवानी गायन, पारम्परिक नृत्य पंथी, गेड़ी, गौरी-गौरा, राउत नाचा, करमा, सैला, गौर, ककसाड़, धुरवा, सुआ नृत्य, सरहुल नृत्य, सैला नृत्य, राउत नाच, और ककसार नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के तीनों दिन लोकमंच का भी कार्यक्रम आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के साथ पहले नवनिर्मित गौठान का किया लोकार्पण

 2 नवम्बर को मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके होंगी तथा राज्योत्सव (raajyotsav) का समापन 3 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस वर्ष राज्योत्सव में राज्य शासन द्वारा स्थापित अलग-अलग क्षेत्रों के राज्य स्तरीय सम्मान तीनों दिन प्रदाय किए जाएंगे। साथ ही इस वर्ष राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य के ही कलाकारों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन राज्य के विभिन्न अंचलों के पारंपरिक लोकनृत्यों की छटा के साथ ही पारंपरिक लोक गाथाओं की भी प्रस्तुति होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “Rajyotsav 2019 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगी सोनिया गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *