Chhattisgarh Sports Award : राष्ट्रीय खेल दिवस से पहले असमंजस…अलंकरण पुरस्कारों के नाम घोषित न होने से खिलाड़ियों में नाराज़गी…

Chhattisgarh Sports Award
Chhattisgarh Sports Award : राष्ट्रीय खेल दिवस अब सिर्फ छह दिन दूर है, लेकिन छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए निराशा की स्थिति बनी हुई है। कारण यह है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अब तक राज्य खेल अलंकरण पुरस्कारों के पात्रों के नामों की घोषणा नहीं की है।
आवेदन तो आए, फैसला अटका
वर्ष 2023-24 के लिए 164 और 2024-25 के लिए 239 आवेदन खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और निर्णायकों से विभाग को प्राप्त हुए थे। आवेदन प्रक्रिया 26 जून को समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद चयन प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।
निर्णायक समिति बनी, लेकिन निर्णय लंबित
राज्य स्तरीय आठ सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता खेल सचिव कर रहे हैं। समिति में खेल संचालक तनुजा सलाम, साई सेंटर रायपुर के प्रभारी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी(Chhattisgarh Sports Award) मृणाल चौबे समेत कई सदस्य शामिल हैं। समिति का दायित्व पुरस्कारों के पात्रों का चयन करना है, जिनमें शामिल हैं:
शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार (3 लाख)
शहीद कौशल यादव पुरस्कार (1.50 लाख)
वीर हनुमान सिंह सम्मान (1.50 लाख)
शहीद पंकज विक्रम सम्मान (25 हजार)
विनोद चौबे सम्मान (25 हजार)
मुख्यमंत्री ट्रॉफी (1 से 5 लाख तक)
आयोजन की तारीख बदलने के संकेत
सूत्रों के अनुसार, इस बार 29 अगस्त को समारोह आयोजित होने की संभावना कम है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय फिलहाल विदेश दौरे पर हैं और 2 सितंबर को लौटने वाले हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब 3 सितंबर को खेल अलंकरण समारोह(Chhattisgarh Sports Award) आयोजित किया जा सकता है।
खिलाड़ियों की नाराज़गी
पुरस्कारों में देरी से खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों में असंतोष है। उनका कहना है कि खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित होना गर्व की बात होती है, लेकिन बार-बार की देरी से खिलाड़ियों(Chhattisgarh Sports Award) का मनोबल प्रभावित होता है।